
स्कोडा कुशक जून 2021 में हो सकती है लॉन्च, जुलाई से शुरू की जाएगी डिलेवरी
NDTV India
कुशक के साथ बड़े आकार का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है और स्टाइलिश दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इसे मॉडर्न बनाता है जैसा 2021 स्कोडा सुपर्ब में दिखा है.
स्कोडा ऑटो बहुत जल्द भारत में कुशक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है और देश में इसे जून 2021 में पेश किया जा सकता है. महामारी के चलते कंपनी ने अबतक इस एसयूवी को लॉन्च नहीं किया है, लेकिन स्कोडा ऑटो इंडिया की सेल्स, सर्विस और मार्केटिंग के डायरेक्टर, ज़ैक हॉलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी जुलाई 2021 से कुशकी को ग्राहकों के सुपुर्द करने लगेगी. नई जनरेशन फाबिया को लेकर किए गए एक ट्वीट के जवाब में ज़ैक ने इस बात की पुष्टि की है. कुशक के साथ बड़े आकार का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है और स्टाइलिश दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इसे मॉडर्न लुक देता है जैसा कि 2021 स्कोडा सुपर्ब में देखा गया है.More Related News