
स्कोडा कुशक के स्कैच में सामने आई कॉम्पैक्ट SUV की डिज़ाइन, जल्द होगी पेश
NDTV India
जहां कार की कीमतों का ऐलान इसी साल बाद में कभी किया जाएगा, वहीं स्कोडा इंडिया ने आज कॉम्पैक्ट SUV के उत्पादन मॉडल की झलक दिखाई है.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुछ समय पहले आगामी कुशक SUV के प्रोटोटाइप से पर्दा हटाया है और अब कंपनी ने ऐलाना किया है कि इसे 18 मार्च 2021 को भारत में पेश किया जाएगा. स्कोडा कुशक पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए विज़न-इन कॉन्सेप्ट पर आधारित है. जहां कार की कीमतों का ऐलान इसी साल बाद में कभी किया जाएगा, वहीं स्कोडा इंडिया ने आज कॉम्पैक्ट SUV के उत्पादन मॉडल की झलक दिखाई है. हमने अबतक कार के स्टिकर्स से ढंके मॉडल को ही देखा था, लेकिन अब कंपनी ने इसका स्कैच जारी कर दिया है. स्कैच में सामने आया है कि नई कुशक को पैने दो हिस्सों में बंटे हैडलाइट्स दिए गए हैं जो ग्रिल की चौड़ाई को बढ़ाते हैं.More Related News