![स्कोडा कुशक की विश्व शुरुआत की तारीख़ का ख़ुलासा हुआ](https://c.ndtvimg.com/2021-01/q9m81vf_skoda-kushaq_625x300_25_January_21.jpg)
स्कोडा कुशक की विश्व शुरुआत की तारीख़ का ख़ुलासा हुआ
NDTV India
कुशक, स्कोडा कारोक से सस्ती होगा और नए MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनी होगी, जिसे ख़ासतौर से भारतीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने आगामी कुशक SUV के के विश्व डेब्यू की तारीख़ का ख़ुलासा कर दिया है. कार को पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए विज़न-इन कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है. यह भारत में ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टोस का मुकाबला करेगी. स्कोडा की इस नई एसयूवी को मार्च 18, 2021 को वैश्विक रूप से पेश किया जाएगा. स्कोडा की आगामी SUV का कुशक नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है जिसका मतलब राजा या शासक होता है. इस SUV का उत्पादन घरेलू तौर पर होगा और यह एमक्यूबी-ए0-इन प्लैटफॉर्म पर आधारित है जिसके 93 प्रतिशत पुर्जे भारत में बनाए गए हैं.More Related News