![स्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन को क्रैश टैस्ट में मिली 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग](https://c.ndtvimg.com/2022-10/j6kt6f3g_s_625x300_14_October_22.jpg)
स्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन को क्रैश टैस्ट में मिली 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग
NDTV India
कुशक और टाइगुन दोनो को बड़ों की सुरक्षा के लिए अधिकतम 34 में से 29.64 अंक मिले हैं और बच्चों की सुरक्षा के लिए दोनो कारों ने 49 में से 42 अंक पाए हैं.
टाटा मोटर्स और महिंद्रा भारत में सबसे सुरक्षित कारें बनाते हैं जिनमें से कई को ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. अब इनके साथ नाम जुड़ गया है स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया की दो कॉम्पैक्ट एसयूवी का. संस्था के #SaferCarsForIndia कार्यक्रम के तहत स्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन को हाल ही किए क्रैश टैस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है.
More Related News