स्कूलों में सिर्फ मुगल नहीं, मराठा, अशोक, राजपूतों का भी इतिहास पढ़ाया जा रहा है
The Quint
mughal history fact check।स्कूलों में सिर्फ मुगल नहीं, मराठा, अशोक, राजपूतों, विजयनगर समेत सभी साम्राज्यों का इतिहास पढ़ाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर झूठा दावा किया जा रहा।History of Maratha, Rajputs also taught in schools, not only Mughals।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि स्कूलों में सिर्फ मुगल साम्राज्य का इतिहास पढ़ाया जाता है. दावा है कि मराठा, राजपूत, अहोम और छोला जैसे साम्राज्यों का इतिहास स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाता. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इस दावे की पड़ताल के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की इतिहास की किताबें खंगालीं. सामने आया कि छठवीं से 12वीं कक्षा की इतिहास की किताबों में मुगलों के साथ ही विजयनगर, मराठा, समुद्रगुप्त, अशोक समेत भारत के कई शासकों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इतिहास के सिलेबस को लेकर फैलाया जा रहा ये नैरेटिव नया नहीं है. आए दिन ऐसे दावे सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. दावाAbhi and Niyu नाम के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से 27 अगस्त को एक ट्वीट हुआ. जिसका हिंदी अनुवाद है - अगर मुगल राष्ट्र निर्माण कर रहे थे तो मौर्य, गुप्ता, मराठा, राजपूत, अहोम, छोला और विजयनगर साम्राज्य क्या कर रहे थे? बाबर की विरासत हर कोई जानता है. हमें स्कूल में पढ़ाया गया है. अब समय आ गया है कि हम दूसरों के बारे में भी जानें. मैसेज में ये कहने की कोशिश की गई है कि स्कूलों के सिलेबस में सिर्फ मुगल साम्राज्य के बारे में बताया गया है. मौर्य, मराठा, राजपूत, अहोम, छोला, विजयनगर और गुप्ता साम्राज्य के बारे में नहीं पढ़ाया जाता. पोस्ट का अर्काइव यहां देखें सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटरAbhi and Niyu के ट्विटर पर 1.11 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. इस हैंडल से मैसेज ट्वीट होते ही कई यूजर्स ने बिना इसका सच जाने मैसेज शेयर करना शुरू कर दिया. अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं. ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पाया वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि, स्कूल में मौर्य, मराठा, राजपूत, अहोम, छोला, विजयनगर और गुप्त साम्राज्यों के बारे में नहीं पढ़ाया जाता. हमने सिलेबस तैयार करने वाली संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की इतिहास की किताबें खंगालनी शुरू कीं, तो सामने आया कि वायरल मैसेज में किए गए दावे झूठे हैं. ADVERTISEMENTकक्षा : 12वीं, किताब: भारतीय इतिहास के कुछ विषय-2वायरल मैसेज में विजयनगर साम्राज्य को लेकर दावा किया गया है कि इसके बारे में स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाता. NCERT की 12वीं कक्षा की इतिहास की किताब 'भारतीय इतिहास के कुछ विषय-2'...More Related News