
स्कूलों में इस सिस्टम से कम हो सकते हैं कोरोना के मामले, नई रिसर्च में खुलासा
ABP News
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, इटली के अधिकांश स्कूलों में यांत्रिक वेंटिलेशन सिस्टम की कमी है. इटली के कोविड सुरक्षा नियमों में शिक्षकों को संभव होने पर कक्षा की खिड़कियां खोलने की आवश्यकता होती है.
कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं अब एक नई रिसर्च में सामने आया है कि स्कूल के वेंटिलेशन सिस्टम में सुधार से छात्रों में कोविड-19 मामलों को कम करने में मदद मिल सकती है. एक इतालवी अध्ययन से इसकी जानकारी मिली है. अध्ययन एक इतालवी थिंक टैंक ह्यूम फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था. इसमें मध्य इटली में मार्चे में 10,441 कक्षाएं शामिल थीं, जिनमें से 316 कक्षाएं यांत्रिक वेंटिलेशन सिस्टम से सुसज्जित थीं, जबकि अन्य 10,125 सामान्य थीं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैकेनिकल वेंटिलेशन सिस्टम वाले 316 कक्षाओं में, कोविड के बहुत कम मामले थे और स्कूल के वेंटिलेशन सिस्टम की गुणवत्ता के साथ संक्रमण की संख्या में कमी आई. बिना वेंटिलेशन सिस्टम वाली कक्षाओं के स्तर की तुलना में, जब कक्षा की हवा को हर 25 मिनट में पूरी तरह से बदल दिया गया तो कोविड के मामलों में 40 प्रतिशत की कमी आई.