स्कूली शिक्षा में सैटेलाइट टीवी के उपयोग को लेकर रोडमैप बनाएगी इसरो की टीम, संसदीय समिति का फैसला
NDTV India
संसदीय समिति ने शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से कहा है कि वो राज्यों को बड़े स्तर पर सैटेलाइट टीवी टेक्नोलॉजी का उपयोग करने का निर्देश दें जिससे शिक्षा से वंचित स्कूली बच्चों को COVID महामारी के दौरान शिक्षा जारी रखने के लिए सक्षम बनाया जा सके.
शिक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने कोरोना महामारी के दौरान गरीब और पिछड़े परिवारों के स्कूली बच्चों की शिक्षा को आगे बढ़ने के लिए सैटेलाइट टीवी के इस्तेमाल पर रोडमैप तैयार करने के लिए इसरो के वरिष्ठ अधिकारियों और 4-5 राज्यों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय संसद में शिक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति की 3 घंटे तक चली बैठक के बाद लिया गया, जिसमें COVID-19 महामारी के कारण स्कूल लॉकडाउन के कारण हुई शिक्षा की कमी को पाटने की नई योजनाओं पर चर्चा की गई.More Related News