
स्कूटर से कुत्ते को पीछे खींचने के मामले में गिरफ्तार दोनों महिलाओं को मिली बेल, चोट लगने से कुत्ते की हुई मौत
ABP News
पटियाला में रहने वाली दो महिलाओं ने अपने स्कूटर से कुत्ते को बांध कर इस कदर सड़क पर घसीता कि चोट लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था पर बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया
पंजाब के पटियाला से दो महिलाओं का अमानवीय रूप सामने आया है. इन महिलाओं ने कुत्ते के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी हैं. एक कुत्ते को बिना वजह अपने स्कूटर से सड़कों पर घुमाना दोनों महिलाओं को भारी पज़ गया है. दरअसल पटियाला के पास एक गांव की रहने वाली चंचल और सोनिया नाम की दो महिलाओं ने एक कुत्ते को अपने स्कूटर से बांध दिया और शहर की सड़कों पर घसीटते हुए ले गईं. इन महिलाओं ने एक बार भी कुत्ते की सुरक्षा के बारे में नहीं सोचा और उसे अपने पीछे भागने पर मजबूर कर दिया. जानकारी के मुताबिक ये घटना 20 जून की है और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं दोनों महिलाओं को पशु क्रूरता और कुत्ते को परेशान करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, जहां से बेल मिलने पर वो दोनों रिहा हो गई हैं. जबकि 24 जून को कुत्ते को चोंट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई है.More Related News