स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है सेंधा नमक, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल
ABP News
नमक कई प्रकार का होता है. नमक के बिना हमारे खाने का स्वाद बिल्कुल अधूरा है. इन्ही कई प्रकार के नमक में एक नमक का प्रकार है सेंधा नमक.इस नमक का प्रयोग हम आमतौर पर अपने व्रत के आहार बनाने में करते हैं
नमक कई प्रकार का होता है. नमक के बिना हमारे खाने का स्वाद बिल्कुल अधूरा है. इन्ही कई प्रकार के नमक में एक नमक का प्रकार है सेंधा नमक. इस नमक का प्रयोग हम आमतौर पर अपने व्रत के आहार बनाने में करते हैं. पर इस नमक के कई तरह से उपयोगी होता है. खास तौर पर अपने स्किन को ठीक रखने में हम सेंधा नमक का प्रयोग कर सकते हैं. स्किन टोन निखारने में सेंधा नमक काफी कारगर माना जाता है. इस नमक में क्लीजिंग और डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं जो हमारे डैमेज स्किन के सेल्स को ठीक करता है और त्वचा के रंग को दोबारा निखारता है. आज हम आपकों सेंधा नमक के ऐसे प्रयोग के बारें में बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप अपने स्किन को बेहतरीन बना सकते हैं. पिंपल्स और ब्लैकहेड्स में उपयोगीMore Related News