
स्किन और बालों के लिए गुलाब जल है बेजोड़, जानें इस्तेमाल करने के तरीके और फायदे
ABP News
गुलाब जल स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी बेजोड़ है. ज्यादातर लोगों के लिए गुलाब जल सुरक्षित होता है. लेकिन अगर आपको गुलाब से एलर्जी है, तो अपनी समस्या के लिए उसका इस्तेमाल न करें.
खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाब जल सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है. ज्यादातर महिलाएं उसके अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करती हैं. ये स्किन पर किसी भी तरह की जलन के लिए बहुत मददगार है. उसमें एंटीऑक्सीडेंट्स के भी गुण होते हैं जो स्किन के बेहद महत्वपूर्ण तत्व का काम करता है. ये रोमछिद्रों को छोटा कर स्किन को टाइट बनाता है और बालों का रूखापन को दूर करता है. उसमें मौजूद विटामिन ए, बी3, सी और ई बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं. ये डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है. गुलाब जल इस्तेमाल करने के तरीके और फायदेआप गुलाब जल को बालों के लिए खुद से तैयार कर सकते हैं या बने बनाए खरीद सकते हैं. अगर आप बना बनाया खरीदने जा रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि उसमें इथेनॉल न हो. शैंपू करने के बाद उसे नए रूप में बालों पर लगाएं. उसे बालों में छोड़ दें या रात भर या कई घंटों के बाद उसे धो लें. अपने पसंदीदा शैंपू में उसे शामिल करें.More Related News