स्किनकेयर के तौर पर विटामिन-C की क्यों की जाती है सिफारिश? जानिए इसका कारण और फायदे
ABP News
विटामिन सी को एम्बर रंग की बोतलों, ठंडी और सूखी जगह में स्टोर किया जाना चाहिए. विशेषज्ञों का कहना है कि बढापा रोधी लाभ के लिए उसका इस्तेमाल विटामिन ई के साथ किया जा सकता है.
स्किन विशेषज्ञों का विटामिन सी के इस्तेमाल से इलाज आजमाया नुस्खा है. ऐसे में सवाल पैदा होता है कि उसे क्या खास बनाता है और क्या हमें उस पर खर्च करना चाहिए. जानकारों का कहना है कि विटामिन सी का इस्तेमाल कई समस्याओं जैसे उम्र बढ़ना, फाइल लाइन, सुस्त स्किन, मुंहासे के निशान, आंखों के नीचे का अंधेरा के लिए किया जा सकता है. जहां तक स्किन का संबंध है, तो विटामिन सी अत्यधिक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है जो फ्री रेडिकल्स को बेअसर कर सकता है. स्किनकेयर के तौर पर विटामिन सी अद्भुतMore Related News