सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, कॉनवे ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास
ABP News
सौरव गांगुली ने 25 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 131 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. लेकिन कॉनवे ने सौरव गांगुली के इस रिकॉर्ड को अब तोड़ दिया है.
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डेवॉन कॉनवे पहले टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के मैदान पर 1996 में बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था. सौरव गांगुली ने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी और वह डेब्यू मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए थे. 25 साल तक यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम रहा.More Related News