
सौरव केवल कप्तान बने रहना चाहते थे, गुरु ग्रेग ने किए कई बिंदुओं को लेकर खुलासे
NDTV India
चैपल ने कहा कि सौरव के बाद राहुल द्रविड़ ने कप्तानी संभाली. भारत को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए द्रविड़ में खासा निवेश किया गया, लेकिन उनके ज्यादातर साथियों में ऐसा नहीं किया गया. सौरव की टीम में वापसी ने माहौल फिर से खराब कर दिया. इसका असर यह हुआ है कि भारत साल 2007 विश्व कप के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गया
भारत के पूर्व और विवादित कोच रहे ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने खुलासा करते हुए कहा है कि बीसीसीआई ने उन्हें एक नए अनुबंध की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया क्योंकि उन्हें 'उस तरह के तनाव की आवश्यकता नहीं थी.' ध्यान दिला दें कि गुरु ग्रेग का भारत में साल 2005 से 2007 तक दो साल के बीच कार्यकाल रहा और इस दौरान तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली से उनके रिश्ते बहुत ही खट्टे हो गए थे. बाद में सौरव को न केवल कप्तानी से हटा दिया बल्कि वह टीम से भी बाहर हो गए.More Related News