![सौरव का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ चर्चाओं में आ गए कीवी ओपनर डेवोन कोनवे, और रिकॉर्ड भी जानें](https://c.ndtvimg.com/2021-06/hmaufr_devon-conway-test-debut-hundred-twitter_625x300_03_June_21.jpg)
सौरव का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ चर्चाओं में आ गए कीवी ओपनर डेवोन कोनवे, और रिकॉर्ड भी जानें
NDTV India
Eng vs NZ 1st Test: लेफ्टी डेवोन कोनवे (Devon Conway) ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन यह उपलब्धि हासिल की. कोनवे ने नाबाद 136 रन की पारी खेली और पहले दिन की समाप्ति पर न्यूजीलैंड के स्कोर को 3 विकेट र 236 तक ले जाने में अहम योगदान दिया.
बुधवार को क्रिकेट जगत में न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कोनवे (Devon Conway) की चर्चा होती रही. और हो भी आखिर क्यों न! डेविड कोनवे ने काम ही ऐसा किया कि सभी की जुबां पर उनका नाम चढ़ गया. वजह यह रही कि करियर के पहले ही टेस्ट में कोनवे ने शतक तो जड़ा ही, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Gaguly) का 25 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. लेफ्टी डेवोन कोनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन यह उपलब्धि हासिल की. कोनवे ने नाबाद 136 रन की पारी खेली और पहले दिन की समाप्ति पर न्यूजीलैंड के स्कोर को 3 विकेट पर 236 तक ले जाने में अहम योगदान दिया. वैसे आपको बता दें कि डेवोन कोनवे (Devon Conway) ने सौरव का रिकॉर्ड ही नहीं, तोड़ा बल्कि कई और बातों पर भी अपने नाम की मुहर लगा दी. और इस कारनामे के साथ ही उन्होंंने बताया कि दुनिया को एक और सितारा बल्लेबाज मिल गया है.More Related News