
सौरभ चौधरी: 10 मीटर एयरपिस्टल प्रतिस्पर्धा के फ़ाइनल में, गोल्ड पर लगेगा निशाना?
BBC
टोक्यो ओलंपिक में भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी 10 मीटर एयरपिस्टल प्रतिस्पर्धा के फ़ाइनल राउंड में पहुँच गए हैं. क्वालिफ़ाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल कर फ़ाइनल में पहुँचने पर सौरभ से पदक की उम्मीदें जग गई हैं.
टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी ख़बर है. युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी 10 मीटर एयरपिस्टल प्रतिस्पर्धा के फ़ाइनल राउंड में पहुँच गए हैं. सौरभ क्वालिफ़ाइंग राउंड में 586 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पायदान पर रहे. क्वालिफ़ाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल कर फ़ाइनल में पहुँचने पर सौरभ से पदक की उम्मीदें जग गई हैं. 19 वर्षीय सौरभ अगर मेडल जीतने में कामयाब होते हैं तो वो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पाँचवें भारतीय निशानेबाज होंगे. इससे पहले राज्यवर्धन सिंह राठौर, अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग और विजय कुमार ओलंपिक में पदक ला चुके हैं. महज 19 साल के इस युवा निशानेबाज़ ने अपने खेल से दुनिया भर के शूटिंग एक्सपर्ट को प्रभावित किया है.More Related News