
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गुजरात पुलिस ने फिल्म निर्देशक को हिरासत में लिया
The Wire
फिल्मकार अविनाश दास अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दो तस्वीरें साझा की थीं. इनमें से एक तस्वीर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ झारखंड की गिरफ़्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की थी, जबकि दूसरी तस्वीर में एक महिला नज़र आ रही थी, जिसके शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज चित्रित किया गया था.
मुंबई: गुजरात पुलिस की अपराध शाखा (Crime Branch) ने मुंबई से फिल्म निर्देशक अविनाश दास को सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग तस्वीरें साझा करने से संबंधित एक मामले में मंगलवार को हिरासत में ले लिया.
इनमें से एक तस्वीर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की थी, जबकि दूसरी तस्वीर में राष्ट्रीय ध्वज के साथ चित्रित एक महिला नज़र आ रही थी.
पहली तस्वीर उन्होंने आठ मई को अपने ट्विटर एकाउंट पर, जबकि दूसरी तस्वीर साझा की थी 17 मार्च को उनके इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की गई थी. गुजरात पुलिस ने इस संबंध में बीते मई महीने में अविनाश दास के खिलाफ अहमदाबाद में केस दर्ज किया था.
फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’, ‘रात बाकी है’ और वेब सीरीज़ ‘शी’ के पहले सीजन के निर्देशक दास को मुंबई उपनगर में उनके घर के बाहर कुछ दूसरी से हिरासत में लिया गया.