सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दूध पीता और मड बाथ लेता गैंडे का बच्चा, लोग दे रहे हैं ये रिएक्शन
ABP News
इन दिनों सोशल मीडिया पर अपोलो नाम के अनाथ गैंडे के बच्चा काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में राइनो को दूध पीते और मड बाथ लेते देखा जा सकता है.
गैंडे जमीन पर पाए जाने वाले जानवरों में हाथी के बाद दूसरे सबसे बड़े जानवर हैं. वहीं इनकी सींग के कई औषधीय गुणों के कारण इनका शिकार भी कड़ी संख्या में होता है. जिसके कारण कई वाइल्डलाइफ सैंचुरी में इनके बच्चों की देखभल की जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गैंडे के बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में अपोलो नाम के अनाथ गैंडे के बच्चे को वाइल्डलाइफ वर्कर के साथ देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें ब्लैक राइनो के अनाथ बच्चे को मस्ती करते दिखाया गया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा है कि 'अनाथ काले गैंडे अपोलो को अपनी सभी सुख-सुविधांए काफी पसंद हैं.' इसके साथ ही बताया गया है कि अपोलो गर्म दूध पीने के साथ ही किचड़ से नहाना काफी पसंद है.More Related News