
सोशल मीडिया पर मुस्लिम लड़कियों से रेप की बात करने वाले पर महिला आयोग ने दर्ज करवाई FIR
NDTV India
पूछताछ में गाजियाबाद में रहने वाले 19 वर्षीय आरोपी ने माना कि उसने ये अकाउंट बनाया था. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी व्यक्ति मानसिक रोगी है और उसका मानसिक इलाज चल रहा है. आरोपी को कोर्ट ने इलाज के लिए भेज दिया है.
सोशल मीडिया पर मुस्लिम लड़कियों से बलात्कार करने की बात करने वाले शख्स पर दिल्ली महिला आयोग ने दर्ज एफआईआर दर्ज करवाई है. इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति द्वारा मुस्लिम लड़कियों के नंबर सार्वजनिक किए गए थे और साथ ही उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. दिल्ली महिला आयोग के नोटिस के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले पर स्वत संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था, जिस पर पुलिस ने जवाब दिया कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. जवाब से असंतुष्ट दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को हाज़िर होने के समन जारी किए जिसके बाद पुलिस ने अब मामले में IPC धारा 295A, 354A, 509 के तहत एफआईआर दर्ज की और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया. अकाउंट चलाने वाले आरोपी से पूछताछ शुरू की गई.More Related News