![सोशल मीडिया पर उठी पीएम मोदी से पुतिन के नक्शे क़दम पर चलने की मांग](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/17F22/production/_123428089_32490cdd-0c2d-4839-a887-76ab88b05efe.jpg)
सोशल मीडिया पर उठी पीएम मोदी से पुतिन के नक्शे क़दम पर चलने की मांग
BBC
यूक्रेन पर रूस का हमला होने के बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से अक्साई चिन और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर वापस लेने की मांग उठ रही है.
यूक्रेन पर रूस का हमला होने के बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से अक्साई चिन और ''पीओके'' वापस लेने की मांग उठ रही है.
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से भारतीय सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटता दिख रहा है. जहां एक ओर कुछ सोशल मीडिया यूज़र इस हमले की निंदा करते हुए हिंसा ख़त्म करने की अपील कर रहे हैं.
वहीं, कुछ लोग पुतिन की तारीफ़ करते हुए पीएम मोदी से उनके कदमों पर चलने की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसी कई टिप्पणियां की गयी हैं जिनमें भारत से विवादित क्षेत्रों जैसे पाक प्रशासित कश्मीर और अक्साई चिन को पाकिस्तान और चीन से "वापस लेने" की मांग की जा रही है.
More Related News