
सोशल मीडिया ने बना दी जोड़ी, डेटिंग ऐप के जरिए नहीं ऐसे हुई थी ऋतिक रोशन और सबा आजाद की दोस्ती की शुरुआत
ABP News
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की पर्सनल लाइफ इन दिनों चॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. इन दिनों ऋतिक (Hrithik) को सबा आजाद (Saba Azad) के संग स्पॉट किया जा रहा है.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों सबा आजाद (Saba Azad) के संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अक्सर दोनों को इन दिनों एक साथ डिनर डेट पर देखा जा रहा है, तो कभी लंच एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि सबा आजाद से ऋतिक रोशन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी. शायद आपको ये बात जानकर हैरानी भी हो, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक (Hrithik) और सबा (Saba) की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई थी. है ना ये बहुत ही कमाल की बात. दरअसल पहले ये खबरें आ रही थी कि सबा आजाद और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मुलाकात एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए मुलाकात हुई थी.
लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट् की मानें तो दोनों के बीच दोस्ती ट्विटर पर शुरुआत हुई थी. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि सबा और ऋतिक पिछले दो और तीन महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि जब ट्विटर पर ऋतिक (Hrithik) ने एक वीडियो शेयर किया था, उसमें एक रैपर और सबा भी नजर आए थे. उसी दौरान से दोनों के बीच की दोस्ती परवान चढ़ी. ऋतिक ने सबा (Saba) की तारीफ की थी जिस पर उन्होंने थैंक्यू बोला था. इस तरह से दोनों के बीच डीएम के जरिए बातें होने लगी.