सोशल मीडिया के दौर में किसी की प्रतिष्ठा का अपमान बच्चों का खेल हो गया है : हाईकोर्ट
NDTV India
High Court ने कहा, किसी की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ सोशल मीडिया के मौजूदा दौर में बच्चों का खेल हो गया है, बस जरूरत होती है कि आप एक सोशल मीडिया अकाउंट खोलें और उस पर मैसेज डाल दें. हजारों प्रतिक्रियाएं आती हैं और जिस व्यक्ति को निशाना बनाया गया होता है. उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हो जाती है.
दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi high court) ने एक महत्वपूर्ण फैसले के दौरान टिप्पणी में कहा है कि किसी की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ सोशल मीडिया के मौजूदा दौर में बच्चों का खेल हो गया है. यूएन में पूर्व अधिकारी लक्ष्मी पुरी (Lakshmi Puri) की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ये टिप्पणी की. हाईकोर्ट ने फैसले में RTI एक्टिविस्ट साकेत गोखले (Saket Gokhale) से लक्ष्मी पुरी के खिलाफ सभी ट्वीट डिलीट करने को कहा है. लक्ष्मी पुरी संयुक्त राष्ट्र में असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल रही हैं. लक्ष्मी पुरी ने गोखले से सारे ट्वीट हटवाने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी.More Related News