सोशल मीडिया कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव
NDTV India
नए आईटी नियमों (Twitter) को न मानने के कारण ट्टिवर को कानूनी कार्रवाई से मिली छूट खत्म कर दी गई थी. ट्विटर इंडिया के एमडी पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था.
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मामलों के मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT Minister Ashwini Vaishnaw) सोशल मीडिया कंपनियों (Social Media Companies) के प्रतिनिधियों से इसी माह मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर ट्विटर और सरकार के बीच हालिया समय में रही तल्खी के बाद इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अश्विनी वैष्णव को हाल में ही मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल और विस्तार के तहत रविशंकर प्रसाद की जगह आईटी मंत्री बनयाा गया है. अश्विनी वैष्णव रेल मंत्रालय का भी कामकाज संभाल रहे हैं.More Related News