
सोशल- पाकिस्तान: सूट का गला बड़ा बनवाने पर दर्ज़ी की सलाह और महिलाओं की प्रतिक्रिया
BBC
'सबसे महत्वपूर्ण बात... हमेशा वही पहनें जो आपको पसंद हो और जो आपको ख़ुद पर अच्छा लगता हो.'
"बाजी यह बहुत बड़ा हो जायेगा... मैं बता रहा हूँ बाजी, यह ठीक नहीं लगेगा... बाजी इस उम्र में स्लीवलेस सूट...थोड़ी सी बाज़ू लगवा लो न बाजी" इस तरह के वाक्य पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर उस समय वायरल होने लगे, जब एक महिला ने एक फोटो शेयर करते हुए सवाल किया कि वह अपने सूट का बड़ा गला बनवाना चाहती है, लेकिन वह अपनी मां को इस बारे में कैसे राज़ी करें. उस महिला को अपने सवाल का जवाब तो नहीं मिला, लेकिन एक अन्य महिला यूज़र ने जवाब में लिखा, "अम्मी क्या, हमारा तो दर्ज़ी भी इस तरह के गले के लिए नहीं मानता." हिना नाम की एक यूज़र के इस एक वाक्य से ऐसा लगा जैसे उसने ट्विटर पर मौजूद महिलाओं की दुखती रग पर हाथ रख दिया हो. और फिर एक के बाद एक महिला यूजर्स ने अपने-अपने दर्ज़ियों से मिलने वाली 'नैतिकता से भरपूर' सलाह, मश्वरों और आदेशों का ज़िक्र करना शुरू कर दिया. एक महिला ने लिखा कि उनका दर्ज़ी पीछे से तो सूट का खुला गला बना देगा, लेकिन आगे से बिलकुल नहीं.More Related News