
सोरेन सरकार गिराने के लिए करोड़ों का ऑफर! BJP, महाराष्ट्र, दिल्ली से जुड़े तार?
The Quint
Hemant Soren government conspiracy to topple: झारखंड के कोलेबिरा से कांग्रेस विधायक नमन बिक्सल कोंगारीसे ने दावा किया है कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की गई थी.
''एक बार, उन्होंने मुझे 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश की पेशकश की. उन्होंने मुझसे यह कहते हुए संपर्क किया था कि पैसे के अलावा, मुझे अल्पसंख्यक और आदिवासी मामलों से जुड़ा मंत्री पद मिलेगा.'झारखंड (Jharkhand) के कोलेबिरा से कांग्रेस विधायक नमन बिक्सल कोंगारीसे ने बड़ा आरोप लगाया है. नमन बिक्सल ने दावा किया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे कई बार संपर्क किया और झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार को गिराने के लिए 1 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की. दरअसल, ये आरोप ऐसे समय में लगा है जब झारखंड पुलिस ने हेमंत सरकार गिराने की कथित साजिश के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों के बाद से ही झारखंड की सियासत में फिलहाल हलचल मची हुई है और अब विधायक को खरीदने का आरोप. इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए विधायक नमन बिक्सल कोंगारीसे ने कहा,''तीन लोगों ने मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुझसे संपर्क किया था कि वे कुछ कंपनियों के लिए काम करते हैं. मेरे मना करने के बावजूद वे नहीं माने. एक बार, उन्होंने मुझे 1 करोड़ रुपये से अधिक नकद की पेशकश की. मैंने तुरंत कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कांग्रेस झारखंड प्रभारी आर पी एन सिंह को सूचित किया. मैंने इसके बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भी जानकारी दी थी.''हालांकि अभी इस मामले पर हेमंत सोरेन की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है. क्या है पूरा मामला?दरअसल, अभी हाल ही में झारखंड में हेमंत सोरेन की जेएमएम, कांग्रेस औऱ आरजेडी की गठबंधन सरकार को गिराने की कथित साजिश रचने को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की शिकायत पर रांची के कोतवाली थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया, फिर दो दिन बाद शनिवार को अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को गिरफ्तार किया गया. तीनों पर आईपीसी की धारा 419 (आपराधिक साजिश का पक्ष), 420 (धोखाधड़ी), 124 ए (देशद्रोह), 120 बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.वहीं कांग्रेस विधायक नमन ने कहा कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि गिरफ्तार किए गए तीन लोग वही हैं, जिन्होंने उनसे संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि उनके चेहरे याद नहीं...More Related News