सोमनाथ भारती ने सिर मुंडवाने वाली पोस्ट की बताई वजह, बोले- इनका सीधे तरीके से जीतना असंभव
AajTak
नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने EVM को लेकर कई आशंकाएं जताई हैं. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र से हम तीन सीरियल नंबर 17 सी में रिकॉर्ड कर दे रहे हैं तो काउंटिंग के दौरान 17 सी रिफ्लेक्ट होने चाहिए. पहले चरण के 11 दिन बाद 6% मतदान बढ़ा दिया. हम सिर्फ कानून फॉलो करना चाहते हैं.
लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के गोल मार्किट काउंटिंग सेंटर पहुंच गए हैं. उन्होंने EVM को लेकर कई आशंकाएं जताई हैं. आप नेता ने बातचती में कहा कि हमारा मकसद है कि जिस प्रकार से वोटिंग हुई है. वो यहां रिफ्लेक्ट होनी चाहिए. अगर 3 यूनिट का सीरियल नंबर 17 सी दे रहे हैं तो वो काउंटिंग के दौरान नजर आना चाहिए. साथ ही उन्होंने अपना सिर मुंडवाने वाली पोस्ट के पीछे की वजह भी बताई है.
सोमनाथ भारती ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हमारी तैयारियों में कोई छुपी हुई चीज नहीं है. जिस प्रकार से वोटिंग हुई है वो यहां रिफ्लेक्ट होनी चाहिए, अगर मतदान केंद्र से हम तीन सीरियल नंबर 17 सी में रिकॉर्ड कर दे रहे हैं, आपको तो 17 सी रिफ्लेक्ट होने चाहिए काउंटिंग के दौरान. जो भी बॉक्स खुलने उसका VVPAT नंबर और यूनिट नंबर, वोट नंबर मैच करना चाहिए. अगर गड़बड़ी नज़र आई तो मतलब गड़बड़ी हुई है.
'हम CCTV फुटेज की कर रहे हैं मांग'
उन्होंने आगे कहा कि जो हम देख रहे हैं. पहले चरण के 11 दिन बाद 6% मतदान बढ़ा दिया. हम सिर्फ कानून फॉलो करना चाहते हैं. इन्होंने 5 दिन बाद वर्कर्स को EVM निगरानी की अनुमति दी है. पहले ये बोल रहे थे कि उम्मीदवार खुद या उसके पोलिंग एजेंट ईवीएम की मॉनिटरिंग के लिए बैठेंगे, पर रविवार को इन्होंने इसकी अनुमति दे दी. अब हमने पिछले दिनों की CCTV फुटेज की मांग की है. कल से दो-दो, तीन-तीन वर्कर्स की 6-6 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है. आज सुबह पुलिस ने हमारे वर्क्स को बाहर भी कर दिया. जिस तरह से भाजपा ने माहौल बनाया है. अगर ग्राउंड रिएलिटी रिफ्लेक्ट न करे तो गड़बड़ी है.
यह भी पढ़ें: 'अगर मोदी तीसरी बार PM बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा', बोले नई दिल्ली से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती
अच्छे मार्जिन से होगी जीत: सोमनाथ भारती
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.