
सोफी चौधरी ने जेनिफर लोपेज के गाने पर यूं किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
NDTV India
सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ये सॉन्ग इतना कैची क्यों है. इस गाने पर सोफी के डांस मूव्स वाकई देखने लायक हैं.
मशहूर ब्रिटिश सिंगर सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोफी अपनी दो फ्रेंड्स के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सोफी ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहन रखा है. ब्लैक टॉप के साथ उन्होंने रेड लोवर और वाइट स्पोर्ट शू पहन रखे हैं. इस आउटफिट में वे बेहद दिलकश लग रही हैं. उन्होंने अपने राइट हैंड में वॉच पहन रखी है जो उन्हें ओवरऑल स्पोर्टी लुक दे रही है. सोफी चौधरी (Sophie Choudry Dance) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करने के लिए लगातार पोस्ट डालती रहती हैं.More Related News