
सोफिया हयात ने अशलील फिल्मों को लेकर कह दी बड़ी बात- बॉलीवुड में धोखे से कराया जाता है ये काम
ABP News
सोफिया हयात का कहना है कि बॉलीवुड के इच्छुक लोगों के लिए बेईमान व्यवसायियों द्वारा अश्लील फिल्मों की शूटिंग के लिए छल किया जाना असामान्य नहीं है.
पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी कारोबारी राज कुंद्रा को मुंबई की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया, उसी दिन 'बिग बॉस' की पूर्व प्रतियोगी सोफिया हयात ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. सोफिया हयात का कहना है कि बॉलीवुड के इच्छुक लोगों के लिए बेईमान व्यवसायियों द्वारा अश्लील फिल्मों की शूटिंग के लिए छल किया जाना असामान्य नहीं है. सोफिया हयात ने कहा, "एक कास्टिंग एजेंट ने एक बार मुझसे कहा था कि एक अंतरंग दृश्य था और मुझे निर्देशक को दिखाना है कि मैं इसके लिए कितनी अच्छी तरह अभिनय कर सकती हूं." सोफिया हयात ने अपने साथ हुए इस बुरे एक्सपीरिसंय को याद किया. सोफिया ने 'बिग बॉस 7' में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में प्रवेश किया था.More Related News