
सोने-चांदी में जोरदार उछाल, जानिए क्या है वजह?
Zee News
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में आई तेजी से गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार की रौनक बनी रहेगी और वायदा बाजार एमसीएक्स पर भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है.
मुंबई: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में जोरदार उछाल आई है. कॉमेक्स पर सोना बीते सत्र से एक फीसदी से अधिक उछला है जबकि चांदी दो फीसदी से ज्यादा उछली है. सोना फिर 1,750 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चला गया है और इस सप्ताह की तेजी को देखते हुए जानकार बताते हैं कि पीली धातु जल्द ही वापस 1,800 डॉलर प्रति औंस के लेवल को छू सकता है.More Related News