
सोने की ज्वेलरी में HUID के विरोध में उतरे ज्वेलर्स, आज देश भर में हड़ताल
NDTV India
HUID ग्राहकों के हित के खिलाफ है और व्यापार करने में आसानी के सिद्धांत के विपरीत है. HUID प्रक्रिया बोझिल है और इससे ग्राहकों और छोटे- लघु ज्वेलर्स को परेशानी होगी. यह कानून के अनुसार भी अवैध है क्योंकि यह प्रक्रिया व्यक्तिगत नागरिकों की डेटा गोपनीयता और व्यवसाय गोपनीयता में हस्तक्षेप करती है.
सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग की यूनीक आईडी (Hallmarking Unique ID) यानी HUID को लेकर ज्वेलर्स खुलकर विरोध में उतर आए हैं. आज ज्वेलर्स पूरे देश में एक दिन की हड़ताल कर रहे हैं. ज्वेलर्स का कहना है कि हॉलमार्क तो ठीक है लेकिन HUID किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है. ज्वेलर्स की नेशनल टास्क फोर्स ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा देश में हॉल मार्किंग प्रक्रिया को मनमाने ढंग से अनिवार्य रूप से लागू करने के विरोध में आभूषण विक्रेता (ज्वेलर्स) सोमवार 23 अगस्त 2021 को सांकेतिक हड़ताल पर जाएंगे.More Related News