![सोनू सूद ने बंदर पकड़ने की डिमांड भी की पूरी, Video शेयर कर बोले- लो बंदर को भी पकड़ लिया...](https://c.ndtvimg.com/2021-02/sd3vu6ro_sonu-sood-monkey-catching_625x300_13_February_21.jpg)
सोनू सूद ने बंदर पकड़ने की डिमांड भी की पूरी, Video शेयर कर बोले- लो बंदर को भी पकड़ लिया...
NDTV India
सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा: लो बंदर को भी पकड़ लिया. अब बोलो. सोनू सूद के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और उन्हें महान बता रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अभी भी लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन से शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है. सोनू सूद से लोग ट्विटर के जरिए डिमांड करते हैं और एक्टर उसे पूरा करने में लग जाते हैं. कुछ दिन पहले ही सोनू सूद (Sonu Sood) से एक शख्स ने गुहार लगाई थी और कहा था, "सोनू सूद सर हमारे गांव में एक लंगूर बंदर के आतंक के कारण दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं अत: आपसे निवेदन है कि बंदर को हमारे गांव से कहीं दूर जंगल में भेजवा दीजिए." अब सोनू सूद (Sonu Sood) ने शख्स की डिमांड पूरी कर दी है.More Related News