
सोनू सूद ने एयरपोर्ट के स्टेयर्स पर इस अंदाज में किया स्टंट, फैंस बोले- सुपरहीरो...देखें Video
NDTV India
सोनू सूद की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज़ 2 घंटे में ही 11 लाख 4 हज़ार से ज्यादा व्यूज इस वीडियो में आ चुके हैं.
नेक इरादे और अपनी दरियादिली की वजह से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज करोड़ों लोगों के दिल पर राज कर रहे हैं. देश जब मुश्किल दौर से गुजर रहा था, कोरोना काल के वक्त जब जरूरतमंदों की मदद करने वाला कोई नहीं था, तब वो सोनू सूद ही थे जिन्होंने जरूरतमंदों की हर मुमकिन मदद की. किसी को अस्पताल में आईसीयू बेड दिलाया तो किसी को वेंटिलेटर उपलब्ध कराया. सोनू सूद की कोशिशों की वजह से कई लोगों को नई जिंदगी मिली. अपनी इसी दरियादिली की वजह से सोनू सूद लोगों के बीच मसीहा कहलाए जाने लगे हैं. बिना किसी स्वार्थ के देश की जनता की मदद करने वाले सोनू सूद लोगों के बीच रियल लाइफ हीरो बन गए हैं. अपने इन्हीं ने कामों की वजह से सोनू सूद ने लोकप्रियता के मामले में बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को मात दे दी है. सोनू सूद के हर अंदाज को लोग बेहद पसंद करते हैं, यही वजह है कि उनकी तस्वीरें हो या वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं.More Related News