
सोनू सूद के नए सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' का फर्स्ट लुक आया सामने, निधि अग्रवाल संग जमेगी जोड़ी
NDTV India
सोनू सूद (Sonu Sood), फराह और निधि ने इंस्टाग्राम पर इस गाने का पहला आधिकारिक पोस्टर पोस्ट जारी किया और साथ ही तीनों ने यह भी घोषणा की है कि इस गाने का टीजर 5 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ अपने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी सुर्खियों में हैं. सोनू सूद और निर्देशक फराह खान एक बार फिर 'साथ क्या निभाओगे' (Saath Kya Nibhaoge) गाने के लिए एक साथ आ रहे हैं. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में सोनू सूद के साथ निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) नजर आएंगी. देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा निर्मित 'साथ क्या निभाओगे' गाने की शूटिंग पंजाब में की गई है. इस गाने में सोनू सूद (Sonu Sood) एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो एक किसान से पुलिस अफसर बनता है.More Related News