![सोनू सूद की तस्वीर पर लोगों ने चढ़ाया दूध तो भड़की कविता कौशिक, कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/cefa1e56cce9984e5595a7c0c4c3fcd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सोनू सूद की तस्वीर पर लोगों ने चढ़ाया दूध तो भड़की कविता कौशिक, कह दी ये बात
ABP News
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की तस्वीर पर दूध चढ़ाते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है. अब इस वीडियो पर कविता कौशिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कविता ने कहा कि लोग भूख से मर रहे हैं.
देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों के सामने कई जरूरी सामान की कमी भी सामने आ गई है. मरीजों को दवा और अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे हैं. कई लोग मरीजों की मदद में जुट गए हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का नाम भी शामिल है. सोनू सूद लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन तक दिलवाने में मदद कर रहे हैं. यही वजह है कि लोग अपने अलग-अलग अंदाज में उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आई थी. इसमें कई लोग सोनू सूद की तस्वीर पर दूध चढ़ा रहे थे. कविता ने इसका विरोध करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हम सभी सोनू सूद से प्यार करते हैं. देश हमेशा उनके नेकदिल काम का कृतज्ञ रहेगा लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि इस बेवकूफी भरे और निराशाजनक काम से सोनू सूद भी खुश नहीं होंगे. एक ऐसे वक्त में जब लोग भूख से मर रहे हैं वहां दूध बर्बाद किया जा रहा है. आखिर क्यों हम हमेशा चीजों की अति कर देते हैं?'More Related News