सोनू सूद का केजरीवाल के साथ आना राजनीति में सॉफ़्ट लॉन्च है?
BBC
सोनू सूद हाल के समय में सामाजिक कार्यों के लिए सुर्खियों में रहे हैं, अरविंद केजरीवाल के साथ एक मंच से दिल्ली सरकार के एक कार्यक्रम का ब्रैंड एम्बैसडर बनने की घोषणा के क्या मायने हैं?
सोनू सूद हाल के समय में सामाजिक कार्यों के लिए सुर्खियों में रहे हैं, अरविंद केजरीवाल के साथ एक मंच से दिल्ली सरकार के एक कार्यक्रम का ब्रैंड एम्बैसडर बनने की घोषणा के क्या मायने हैं? फ़िल्म अभिनेता और कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक कार्यों की वजह से चर्चा में रहे सोनू सूद आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे या नहीं, यह अभी नहीं कहा जा सकता, लेकिन वे एक मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ नज़र आए. इस कार्यक्रम में घोषणा की गई कि वे 'देश के मेंटोर' नाम के उस कार्यक्रम के ब्रैंड एंबेसडर होंगे जिसके ज़रिए स्कूली बच्चों को भविष्य के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा, आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार इस कार्यक्रम की शुरुआत सितंबर महीने के मध्य में करेगी. सोनू सूद ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है और उनके ब्रैंड एम्बैसेडर बनने का राजनीति से कोई संबंध नहीं है, लेकिन वे ज़रूर जानते होंगे कि यह अरविंद केजरीवाल के लिए राजनीतिक तौर पर फ़ायदे का ही सौदा है.More Related News