
सोनी और ज़ी का विलयः किसके लिए फ़ायदेमंद, किसके लिए चुनौती
BBC
भारत में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दो दिग्गज कंपनियों - ज़ी और सोनी - ने विलय का फ़ैसला किया है. क्यों किया उन्होंने ऐसा?
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SPNI) और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (ZEEL) ने विलय के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
जापान की विभिन्न कंपनियों के समूह सोनी की भारतीय ईकाई ने अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी के साथ यह समझौता किया है.
ज़ी एंटरटेनमेंट के साथ हुए इस समझौते के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बन गया है.
मंगलवार को इस समझौते के तहत क़रीब 75 से अधिक टीवी चैनल, फ़िल्मों से जुड़े अधिकार और दो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स अब एक नेटवर्क के तहत आ जाएंगे.
भारत में तेज़ी से पांव पसार रहे मनोरंजन इंडस्ट्री में मुख्य भूमिका में रहने के लिए उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण क़दम है. इसके साथ ही यह नेटवर्क अब वॉल्ट डिज़्नी के हॉटस्टार जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर और चुनौती देने के लिए तैयार है.