सोनिया से हुई बात, क्या मिलेगी राजस्थान की कमान? मीटिंग के बाद सचिन पायलट ने दिया जवाब
AajTak
राजस्थान के सियासी घटनाक्रम में फिर एक मोड़ आया है. सोनिया गांधी से मुलाकात कर बाहर आए सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका फोकस अगले साल होने वाले राजस्थान चुनाव पर है. इससे पहले दिन में राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की और जयपुर में विधायकों के आचरण को लेकर माफी मांगी.
राजस्थान के सियासी घटनाक्रम में फिर एक मोड़ आया है. सोनिया गांधी से मुलाकात कर बाहर आए सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका फोकस अगले साल होने वाले राजस्थान चुनाव पर है. इससे पहले दिन में राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की और जयपुर में विधायकों के आचरण को लेकर माफी मांगी.
(ये खबर अपडेट हो रही है)
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.