
सोनिया गांधी ने 24 जून को बुलाई AICC और राज्य प्रभारियों की बैठक
The Quint
Congress Meeting: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को ऑल इंडिया कांग्रेस कंमेटी (AICC) की बैठक बुलाई है. Congress interim president Sonia Gandhi have called AICC and state in-charges meeting on 24th June.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 24 जून को ऑल इंडिया कांग्रेस कंमेटी (AICC) की बैठक बुलाई है. बैठक के लिए सभी AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष इस बैठक में मौजूदा पॉलिटिकल हालात पर चर्चा करेंगी.पंजाब CM भी करेंगे AICC पैनल से मुलाकातवहीं दूसरी ओर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 22 जून को AICC पैनल के सदस्यों से मिल सकते हैं. इस मुलाकात में अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चल रहे विवाद का हल निकालने पर विचार-विमर्श हो सकता है.इससे पहले, अमरिंदर सिंह ने तीन सदस्यीय पैनल से मुलाकात की थी. राज्य मे मुख्यमंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनाव बझडने के बाद तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, हरिश रावत और जेपी अग्रवाल शामिल थे. पंजाब में बैठकों के सिलसिले के बाद पैनल ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. पैनल राहुल गांधी से भी दो बार मुलाकात कर चुका है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राहुल गांधी ने अभी तक नेतृत्व के फैसले के बारे में कुछ नहीं कहा है. सोनिया गांधी इस मामले में ऐसा फॉर्मूला चाहती हैं जो सभी नेताओं को स्वीकार हो.ADVERTISEMENTJ&K को पूर्ण दर्जा देने की मांगप्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक से पहले कांग्रेस ने 20 जून को कहा कि पूर्ण राज्य का दर्जा देना और चुनाव कराना लोकतंत्र को बहाल करने का एकमात्र तरीका है. पार्टी महासचिव, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस का मानना है कि जम्मू और कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देना और चुनाव कराना जरूरी है, ताकि लोग दिल्ली के शासन के बजाय अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकें. यह पूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार की गारंटी देने का एकमात्र तरीका है. अब यह प्रधानमंत्री और बीजेपी को तय करना है कि बैठक करनी है या कांग्रेस, संविधान और राज्य के लोगों की मांगों को स्वीकार करना है,”पीएम मोदी 24 जून को जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. खबरें हैं कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को फिर से शुरू करना चाहती है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: ...More Related News