
सोनिया गांधी ने ख़ुद को बताया पूर्णकालिक अध्यक्ष, कहा- मुझसे मीडिया के ज़रिए बात करने की ज़रूरत नहीं
BBC
कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में सोनिया गांधी ने साफ़तौर पर कहा है कि वो पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर काम कर रही हैं.
कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साफ़तौर पर कहा है कि वो पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर काम कर रही हैं.
सोनिया गांधी ने कहा, "अगर आप मुझे कहने दें तो मैं कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हूं... मैंने हमेशा स्पष्टता को सराहा है. मुझसे मीडिया के ज़रिए बात करने की ज़रूरत नहीं है."
दिल्ली में मौजूद कांग्रेस मुख्यालय में आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई जिसमें सोनिया गांधी ने पार्टी में सवाल उठा रहे नेताओं को जवाब दिया है. इस दौरान उन्होंने पार्टी के हितों को सर्वोपरी रखने और अनुशासन बनाए रखने की सलाह भी दी है.
कांग्रेस में बार-बार ये मुद्दा उठता रहा है कि पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा. जी-23 नेता (वे 23 नेता जिन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी) कांग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव की मांग करते रहे हैं.
हाल ही में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि पार्टी में फ़ैसले कौन ले रहा है ये सभी को पता भी है और नहीं भी.