सोनिया गांधी के PA पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने अब पुलिस पर उठाए सवाल
AajTak
सोनिया गांधी के PA पीपी माधवन पर महिला ने रेप का आरोप लगाया था. महिला ने दिल्ली में केस भी दर्ज कराया था. उन्होंने अब पुलिस और वकील पर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उनसे आजतक पुलिस ने कोई सबूत जमा करवाने को नहीं कहा.
राजधानी दिल्ली में एक महिला का वीडियो सामने आया है. इसमें महिला एक शख्स पर शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगा रही है. महिला ने वीडियो में पुलिस को भी घेरा है और आरोपी के साथ मिलीभगत के दावे किए हैं.
ये आरोप पीपी माधवन नाम के शख्स पर लगे हैं. वह सोनिया गांधी के पीए (पर्सनल असिस्टेंट) हैं. महिला वीडियो में कह रही है कि मैं आज बहुत दुखी और परेशान होकर ये वीडियो बना रही हूं. शादी का झांसा देकर मेरे साथ बलात्कार किया गया. इसकी FIR मैंने उत्तम नगर थाने में दी है.
महिला ने आगे कहा कि पुलिस उसको (आरोपी) लगातार बचाने का प्रयास कर रही है. महिला ने दावा किया कि आज तक मुझसे सबूत नहीं मांगा गया. मेरी केस की IO बदल दी गई. मुझे बताया नहीं गया, मेरे केस की चार्जशीट पेश कर दी गई, मुझे बताया नहीं गया.
महिला ने आगे वकील पर भी आरोप लगाया है. वह बोली कि वकील जुबेर अहमद उनके द्वारा मुझे धमकी दिलवाई गई. दबाव बनाया गया FIR वापस लेने का. पुलिस पर मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं रहा.
बता दें कि इस महिला ने इसी साल जून महीने में सबसे पहली बार ये आरोप लगाया था. पीड़ित महिला के पति की साल 2020 में मौत हो गई थी. उनके निधन के बाद से ही पीड़िता को नौकरी की तलाश थी. उस समय वे पीपी माधवन के संपर्क में आईं. उनकी तरफ से महिला को इंटरव्यू के लिए भी बुलाया गया था. अब शिकायत में पीड़िता दावा कर रही हैं कि माधवन की तरफ से उनके साथ जबरदस्ती की गई.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.