
सोनिया गांधी की पीएम मोदी से मांग- आयुष्मान भारत योजना में ब्लैक फंगस को भी करें कवर
ABP News
देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की गई है. यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 नए मामले सामने आए जो 21 अप्रैल के बाद सबसे कम केस है.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस या म्यूकोर्मिकोसिस नाम की बीमारी पूरे देश में तेजी से फैल रही है. कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. इस बीच कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आयुष्मान भारत और अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में ब्लैक फंगस को भी कवर करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने बाजार में लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन-बी दवा की भारी कमी पर कार्रवाई करने की मांग भी की है. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर ब्लैक फंगस महामारी पर केंद्र को निशाने पर लिया है. राहुल ने कहा, "मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है. वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नई महामारी की दवा की भी भारी कमी है. इससे जूझने के लिए पीएम ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे."More Related News