![सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- टीकाकरण की जिम्मेदारी राज्यों को देकर केंद्र ने झाड़ा पल्ला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2016/11/22120914/sonia-gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- टीकाकरण की जिम्मेदारी राज्यों को देकर केंद्र ने झाड़ा पल्ला
ABP News
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों पर टीकाकरण की जिम्मेदारी देकर खुद पल्ला झाड़ लिया है.
नई दिल्लीः देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने आज अपनी पार्टी की बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं. बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंका जताते हुए चिंता जाहिर की और मौदूदा मोदी सरकार पर हमला बोला. बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने मांग की कि केंद्र सरकार देश के सभी लोगों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करवाए. सोनिया गांधी ने कहा, ''मोदी सरकार ने राज्यों पर टीकाकरण छोड़ कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. मैं केंद्र सरकार से मांग करती हूं कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिले."More Related News