
सोनिया गांधी और पवार समेत 12 दलों के नेताओं की PM मोदी को चिट्ठी, मुफ्त वैक्सीनेशन और सेंट्रल विस्टा पर रोक समेत की ये मांग
ABP News
12 दलों के नेताओं ने PM मोदी को संयुक्त पत्र लिखते हुए नि:शुल्क व्यापक कोविड रोधी टीकाकरण करने और सेंट्रल विस्टा परियोजना को रोकने की मांग की. उनसे वैक्सीन संकट खत्म करने की दिशा में कदम उठाने को कहा.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार समेत 12 दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्त पत्र लिखते हुए नि:शुल्क व्यापक कोविड रोधी टीकाकरण करने, सेंट्रल विस्टा परियोजना को रोकने की मांग की. उनसे वैक्सीन संकट खत्म करने की दिशा में कदम उठाने को कहा. बुधवार को विपक्षी दलों की तरफ से लिखे गए पत्र में यह कहा गया, सभी उपलब्ध स्त्रोतों- वैश्विक और घरेलू से वैक्सीन की खरीद करें. इसके साथ ही, घरेलू वैक्सीन उत्पादन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनिवार्य लाइसेंस की व्यवस्था को खत्म करें.More Related News