सोनिया और राहुल गांधी को ईडी ने जिस केस में समन भेजा, वो नेशनल हेराल्ड मामला क्या है
BBC
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड अख़बार से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को पूछताछ के लिए 8 जून को समन किया है.
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड अख़बार से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन किया है.
सोनिया गांधी को आठ जून को पेश होने को कहा गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस पार्टी से जुड़ी कंपनी 'यूथ इंडियन' में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए हाल ही में ये केस दर्ज़ किया गया था.
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज़ करना चाहता है.
नेशनल हेराल्ड अख़बार का प्रकाशन एसोशिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) करती है जिस पर यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड की मिल्कियत है.