सोना-हीरे-जवाहरात... सबसे बड़ी चोरी के वो राज जो 48 घंटे बाद भी नहीं सुलझा सकी है दिल्ली पुलिस
AajTak
दिल्ली के जंगपुरा इलाके के भोगल मार्केट में ज्वेलरी के कई विशाल और आलीशान शो रूम हैं. उन्हीं में से एक है उमराव सिंह ज्वेलर्स नाम की दुकान. जिसे उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन मिल कर चलाते हैं. लेकिन सोमवार की छुट्टी के बाद अगले दिन जब शोरूम खुला तो सबके होश उड़ गए.
साउथ ईस्ट दिल्ली के भोगल इलाके में मौजूद आलीशान ज्वेलरी शो रूम को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया. शो रूम की दीवार में कई एक फीट लंबी और डेढ फीट चौड़ा सुराख बना दिया गया. वैसे देखा जाए तो वो छेद अपने-आप में काफी छोटा है. जिसे बनाने में बमुश्किल एक-सवा घंटे का वक्त लगा होगा. लेकिन उसी छोटे से सुराख से होते हुए कुछ गुमनाम चोरों ने रविवार यानी 24 सितंबर को दिल्ली में 'ज्वेलरी हाइस्ट' की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया, जितनी इससे पहले कभी नहीं हुई.
सबसे बड़ी चोरी जी हां, ज्वेलरी शो रूम में चोरी और वो भी 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की. शो रूम के मालिक ने मंगलवार की सुबह जब अपनी दुकान की बुरी हालत देखी, तो उनका तो दिमाग ही घूम गया. आनन-फानन में पुलिस को ख़बर दी गई और इसी के साथ हाल के दिनों में दिल्ली में हुई इस सबसे बड़ी चोरी में शामिल चेहरों की तलाश शुरू कर दी गई.
मगंलवार को सामने आई चोरी दिल्ली के जंगपुरा इलाके के भोगल मार्केट में ज्वेलरी के कई विशाल और आलीशान शो रूम हैं. उन्हीं में से एक है उमराव सिंह ज्वेलर्स नाम की दुकान. जिसे उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन मिल कर चलाते हैं. भोगल का ये मार्केट हफ्ते में एक रोज़ सोमवार के दिन बंद रहता है. रविवार 24 सितंबर को दिन भर के कारोबार के बाद रात करीब 8 बजे ये दुकान बंद हुई थी. लेकिन जब एक रोज़ बाद यानी मंगलवार सुबह साढे दस बजे शो रूम का ताला खोला गया, तो अंदर की हालत देख कर दुकानदार के साथ-साथ वहां मौजूद मुलाजिमों के पैरों तले भी ज़मीन खिसक गई.
पूरा शो रूम साफ कर गए चोर चोरों ने पूरा का पूरा शो रूम ही साफ कर दिया था. मानों किसी ने बंद शो रूम के अंदर झाडू फेर दिया हो. दुकान की अलमारियों और शो केस में रखी ज्वेलरी के साथ-साथ यहां बने खुफिया स्ट्रॉन्ग रूम तक में सेंधमारी कर चोरों ने सोने-चांदी की ज्वेलरी के अलावा कीमती जेम्स स्टोन यानी हीरे-जवाहरात तक, सब कुछ उड़ा दिए.
चोरों ने खराब कर दिए थे CCTV कैमरे स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार पर बना सुरंगनुमा छेद अपने-आप में सारी कहानी बयान कर रहा थी. वैसे तो इस दुकान में चोरी की किसी भी वारदात को रोकने के लिए कुल छह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन चोरों ने ना सिर्फ उन सभी के सभी छह कैमरों को खऱाब कर दिया, बल्कि उनके तार भी निकाल दिए थे. चोरों ने जिस स्ट्रॉन्ग रूम को खास तौर पर टार्गेट किया, वो स्ट्रॉन्ग रूम शो रूम के गाउंड फ्लोर पर मौजूद है, जिसके तीन तरफ तो कंक्रीट की दीवार है, जबकि एक तरफ लोहे का मजबूत दरवाजा. लेकिन इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद चोरों ने करीब डेढ़ फीट चौड़ी स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार को रातों-रात आसानी से छेद दिया और स्ट्रॉन्ग रूम के 32 अलग-अलग लॉकर्स में में रखी ज्वेलरी पर भी हाथ साफ कर फरार हो गए.
दुकान मालिक ने स्टाफ पर जताया भरोसा चोरी के बाद दुकान का मंजर देख कर दुकानदार को तो खैर संभलने में ही कई मिनट लग गए, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने जो कुछ बताया उसके मुताबिक दुकान से 30 किलो सोने की ज्वेलरी के साथ-साथ, लाखों रुपये के कीमती जेम्स स्टोन और 5 लाख रुपये कैश भी गायब थे. हालांकि 75 साल पुरानी इस दुकान के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने इस वारदात को लेकर किसी पर शक होने के बारे में पूछने पर उनका जवाब ना में ही था. बल्कि उन्होंने कहा कि यहां काम करने वाले सारे के सारे मुलाजिम सालों से उनके यहां काम कर रहे हैं, ऐसे में वो किसी पर शक नहीं कर सकते.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.