सोना पहुंचेगा नए उच्चतम स्तरों पर, चांदी के 80,000 रुपये तक जाना संभव, जानें क्यों सोने-चांदी में आएगा जबरदस्त उछाल
ABP News
Gold and Silver Price Prediction: सोने के दाम इस समय लगातार नई ऊंचाई पर जाने का रुझान दिखा रहे हैं और चांदी की चमक भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में सोना और चांदी नए उच्चतम स्तरों पर जा सकते हैं.
Gold Price New High: रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग ने पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में तहलका मचा दिया है, जिससे निवेशकों का रूझान तेजी से सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ गया है. अस्थिर और तनावपूर्ण माहौल में निवेशक जोखिम भरे निवेश की जगह पीली धातु में निवेश को तरजीह देने लगते हैं, जिससे दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़ने लगते हैं. कुछ ऐसा ही हाल इस बार हुआ, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो पूरी दुनिया में अफरातफरी मच गयी.
ग्लोबल बाजार में बढ़ रहे हैं सोने के दामजंग के कारण आपूर्ति संकट का दबाव, महंगाई की मार और अनिश्चित माहौल शेयर बाजार के लिये बहुत भारी गुजर रहा है. विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुझान इस कदर कम हो गया गया है कि वे लगातार बिकवाल बने हुये हैं और सुरक्षित निवेश में पैसे लगा रहे हैं. मौजूदा समय में विदेशी बाजारों में सोना 1,990 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है और चांदी की कीमतें 24.70 डॉलर से 27.50 डॉलर प्रति औंस के बीच हैं.