सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं अंकल बोनी कपूर, बताया जल्द देंगे शानदार पार्टी
ABP News
सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस खबर से उनके पिता ही नहीं बल्कि चाचा बोनी कपूर भी बेहद एक्साइटेड हैं.
अनिल कपूर की लाडली और एक्ट्रेस सोनम कपूर अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वह अपनी ग्लैमरस लुक और बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस खबर से उनके पिता ही नहीं बल्कि चाचा बोनी कपूर भी बेहद एक्साइटेड हैं.
दरअसल हाल ही में जहां, नाना बनने की खुशी में अनिल कपूर ने सोनम कपूर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'अब मेरी जिंदगी के सबसे रोमांचक रोल की तैयारी- नाना. हमारी जिंदगी फिर कभी पहले जैसी नहीं होगी और मैं इससे ज्यादा आभारी नहीं बन सकता. सोनम और आनंद इस अविश्वसनीय खबर से हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है'. अनिल कपूर के अलावा भी सोनम के परिवार से हर कोई अपनी खुशी जाहिर कर रहा है.