सोनभद्र में लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई परेशानी, लोगों के घरों में घुसा पानी
ABP News
बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे सोनभद्र जिले में जलभराव की स्थिति बन गई है. लोंगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
Rain in Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चार दिनों से रुक-रुककर हो रही बरसात से लोगो का जनजीवन प्रभावित होने लगा है. जिले की सभी पहाड़ी नदियां अपने पूरे प्रवाह पर हैं जिसका असर भी अब गांवो में देखने को मिल रहा है. जिले के कई हिस्सों में बरसात का पानी लोगो के घरों में भरने लगा है, साथ ही सरकारी भवनों, स्कूल और समुदायिक शौचालयों में भी पानी भर गया है. सड़कें भी डूब गई हैंबारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे जिले में जलभराव की स्थिति बन गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना कहना है कि लगातार हो रही बारिश से पानी लोगों के घरों में भरने लगा है. इसके साथ ही ग्राम पंचायत की नालियां भी साफ नहीं होने से सड़कें भी डूब गई हैं. गांव के स्कूल औप सामुदायिक शौचालय तालाब बन गए हैं.More Related News