
सोनभद्र के 'भगीरथ' ने अस्तित्व खो चुकी नदी को पुनर्जीवित कर दिया, पढ़ें ये विशेष रिपोर्ट
ABP News
यूपी के सोनभद्र में सिरोही नदी से कई गांवों में फसले लहलहाती थी लेकिन उपेक्षित रवैये के चलते ये नदी लुप्त हो गई थी. लेकिन स्थानीय विधायक भूपेश चौबे ने इसे पुनर्जीवित करने की ठान ली थी.
सोनभद्र: पृथ्वी पर गंगा को भगीरथ अपने (पूर्वजों) पितरों के उद्धार के लिए लाये थे तो वहीं, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 105 वर्षों से अधिक समय पहले विलुप्त हो चुकी तथा अपने मूल स्वरूप को खो चुकी सिरोही नदी को पुनर्जीवित कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक भूपेश चौबे भागीरथ बने और अपने मुकाम में सफल रहे. इस तरह नदीं को किया पुनर्जीवितMore Related News