
सॉलिस 5015 हाईब्रिड ट्रैक्टर भारत में किया गया लॉन्च, कीमत ₹ 7.21 लाख
NDTV India
ITL भारत में पहली ट्रैक्टर निर्माता बन गई है जिसने ई-पावरबूस्ट तकनीक पेश की है और उत्पाद तकनीकों के लिए पेटेंट भी हासिल किया है. पढ़ें पूरी खबर...
इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड -ITL- ने सॉलिस यनमार रेन्ज के अंतर्गत नया सॉलिस हाईब्रिड 5015 ट्रैक्टर भारत में लॉन्च किया है जिसकी देश में एक्सशोरूम कीमत रु 7.21 लाख है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार के लिए इस हाईब्रिड ट्रैक्टर की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ITL भारत में पहली ट्रैक्टर निर्माता बन गई है जिसने ई-पावरबूस्ट तकनीक पेश की है और संबंधित उत्पाद तकनीकों के लिए पेटेंट भी हासिल कर लिया है. सॉलिस हाईब्रिड 5015 ट्रैक्टर लॉन्च करने के साथ इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड अब सॉलिस यनमार की मौजूदगी को मजबूत करने के लिए अब कंपनी फोर-व्हील-ड्राइव ट्रैक्टर सेगमेंट पर ध्यान लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.More Related News