'सॉरी'- करतारपुर साहिब में बिना सिर ढंके फोटोशूट कराने पर पाकिस्तानी मॉडल को मांगनी पड़ी माफी
NDTV India
गुरुद्वारे में अपना सिर ढकना अनिवार्य है और इसे इस पवित्र स्थान के प्रति सम्मान दिखाने का एक तरीका माना जाता है. फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद पंजाब प्रांत की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सरकार हरकत में आयी.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) के बाहर बिना सिर ढंके फोटो शूट कराने का मामला गरमाने के बाद पाकिस्तानी मॉडल को माफी मांगनी पड़ी है. दरअसल, पाक पुलिस ने करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब में परिधान के एक ब्रांड के लिए बिना सिर ढंके फोटोशूट (Model Photoshoot) कराए जाने के बाद पाकिस्तानी मॉडल और ब्रांड के खिलाफ सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जांच शुरू की है. पुलिस ने यह जांच तस्वीरों को लेकर एक भारतीय सिख पत्रकार द्वारा आलोचना किए जाने के बाद शुरू की थी. पाकिस्तानी मॉडल की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इस घटना के लिए माफी मांगी गई और उसने कहा कि उसका इरादा सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने का बिल्कुल भी नहीं था.